MOCK TEST एक ऐसी प्रणाली है जो परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के
लिए बहुत ही अच्छा और उपयोगी साबित होती है। MOCK TEST के माध्यम से आपको पता चल जाता है की आपके मैन एग्जाम की तैयारी
कैसी है। यह एक ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी करने
और अपना आकलन करने का बहुत अच्छा माध्यम है। यदि कोई
परीक्षार्थी पहली बार ऑनलाइन परीक्षा दे रहे हो तो उनको मॉक टेस्ट जरूर देना
चाहिए। इससे उनकी तैयारी और परीक्षा के
पैटर्न का भी पता चल जायेगा।
मॉक टेस्ट एक प्रकार का ऑनलाइन टेस्ट
है जिसे परीक्षा लेने वाली संस्था अपने वेबसाइट में उपलब्ध कराती है। यह बिलकुल मेन
एग्जाम की तरह होता है। इसलिए ऑनलाइन परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को बहुत अच्छा हेल्प
मिल जाता है।
यह 100 मार्क्स का होता है जो अलग अलग विषयो में
बाँट दिया जाता है ,और यह मुख्य परीक्षा की तरह 180 मिनट का होता है ,यहाँ पर टाइम और
नंबर हर एग्जाम का अलग अलग होता है ,इसमें सभी प्रश्न एक के बाद एक मिलते जायेगे
जिसमे आपको हर एक प्रश्न के आंसर को मार्क करके सेव करना होता है।
सबसे पहले आपको ये वेबसाइट को ओपन करना है
👉https://jitendratakcomputers.blogspot.com/ आप जैसे ही
इसमें क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज आएगा जिसमे आपको click here to start test में क्लिक करना
है जैसे चित्र में तीर के निशान से बताया गया है।
जब आप सबमिट करके आगे बढ़ेंगे तो आपको आप
जो टेस्ट दिए है उसका नंबर पता चल जायेगा की आपने कितना सही किया है। बाद में आप
उनके आंसर सीट भी देख सकते है।
RSCIT असाइनमेंट-1 Click Hear RSCIT असाइनमेंट-2 Click Hear